उप-कप्तानी से प्रभावित होती है बल्लेबाजी
टी-20 सीरीज से पहले ही शुभमन गिल ने बताया कि वह आगामी सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस दौरान गिल ने उप-कप्तानी से खेल पर पड़ने वाले दबाव पर भी बात की। उन्होंने कहा, "इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं तो अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मैच जिताने का ही लक्ष्य रहता है। फर्क सिर्फ इतना है कि मैदान पर और फैसले लेने होते हैं।"