नर्मदापुरम जिले के पिपरिया निवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता को नर्मदापुरम और रायसेन जिले की सीमा पर स्थित नर्मदा घाट में अवैध रूप से हो रहे रेत खनन कार्य का लाईव वीडियो बनाने पर 20 से अधिक लोगों द्वारा उसका अपहरण कर सामाजिक कार्यकर्ता के शरीर पर लाठी और डंडों से वार कर उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता सचिन शर्मा के साथ यह घटना हुई। पीड़ित ने एसडीओपी पिपरिया को ज्ञापन देकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में एसपी नर्मदापुरम से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।