सफी अल दीन को हिज्बुल्लाह का नया चीफ बनाया गया
हसन नसरल्ला के इजराइली हवाई हमले में मारे जाने की पुष्टि के एक दिन बाद हिज्बुल्लाह ने अपने नए चीफ के नाम की घोषणा कर दी है। नसरल्ला के चचेरे भाई हाशिम सफी अल दीन को हिज्बुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है। बता दें, सफीद्दीन हिज्बुल्लाह का एक सीनियर लीडर है, जो उनके राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों को देखता था।