शाजापुर l उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा शाजापुर के न्यू अमर कृषि सेवा केन्द्र धोबी चौराहा, पायल फर्टिलाईजर टंकी चौराहा, राहुल ट्रेडर्स टंकी चौराहा एवं जय भारत खेती खाद भण्डार नई सड़क का औचक निरीक्षण किया गया।

 

 

निरीक्षण के दौरान न्यू अमर कृषि सेवा केन्द्र धौबी चौराहा एवं अन्य पर अवसानित (एक्सपायरी डेट) की कीटनाशक दवाईयां पाई गई, जिन्हें जब्त किया गया। दल में सहायक संचालक कृषि श्री राजेश सिंह चौहान, अनविभागीय कृषि अधिकारी कु. रानी चौधरी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड शाजापुर श्री अरविन्द राजपूत शामिल थे।