मंडला l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे देश में प्राचीनकाल से नारियों का सम्मान होता रहा हैमाँ एवं बहन-बेटियों की इज्जत हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। संपूर्ण विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां देश को माता का दर्जा दिया गया है। हमारे देश की संस्कृति में सदैव महिलाओं का नाम आगे रहता है। इसकी झलक हमें ईश्वरीय संबोधन में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यह उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है। नर्मदा तट पर स्थित मंडला जिले को माँ नर्मदा का आर्शीवाद मिलता है। नर्मदा नदी समूचे प्रदेश की ही नहीं बल्कि गुजरात राज्य की अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान रखती है। उक्त उद्बोधन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित करने के अवसर पर मंडला जिले के रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिए।

                इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रदेश के 56 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियांे को 340 करोड़ रूपए के हितलाभ वितरण के साथ-साथ मंडला जिले के 134 करोड़ रूपए लागत के 27 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किए गए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइकेविधायक श्री नारायण पट्टाश्री चैनसिंह वरकड़ेजिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशरामपूर्व विधायक देवसिंह सैयामशिवराज शाहश्री रामप्यारे कुलस्तेभीष्म द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कमिश्नर श्री अभय वर्माआयुक्त सामाजिक न्याय श्री आरआर भोसले एवं आयुक्त महिला एवं बाल विकास श्रीमती सूफिया फारूकी वलीकलेक्टर डॉ. सलोनी सिडानापुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्तेप्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया कार्यक्रम में जुड़े थे।

                मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मंडला की इस धरती पर आकर आज मन प्रफुल्लित है। गोंडवाना की इस धरा पर गोंड शासिका वीरांगना रानी दुर्गावती व अवंती बाई ने मुगल शासन व अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेकर मंडला जिले का मान समूचे विश्व में बढ़ाया है। उनके इसी शौर्यवीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए केबिनेट की पहली बैठक जबलपुर में आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वीरांगनाओं के शौर्य की गाथाएं अब नई शिक्षा नीति के अनुसार स्कूल एवं महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल की जा रही है। गोंड शासिका वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के मंडला जिले में लोकार्पण के साथ-साथ जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को रूपांकित करने के लिए स्मारक बनाया जा रहा है जिसका भूमिपूजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बहोरीबंद महाविद्यालय का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है।

                मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शनिवार 10 फरवरी का यह दिन लाड़ली बहनों का दिन है। कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण प्रदेश 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं को 9वी किश्त के रूप में 1576 करोड़ की राशि जारी की जा रही है। बहनें मिलने वाली इस राशि का उपयोग अपने घर की जरूरतों को पूरा करने में कर रही है। बहनों से अच्छा पैसों का प्रबंधन अन्य कोई नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वन संपदा से संपन्न इस क्षेत्र में आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए मंडला जिले में आयुर्वेदिक कॉलेज की घोषणा की। साथ ही कहा कि मेडीकल कॉलेज के साथ-साथ आयुर्वेद कॉलेज और एक्सीलेंस कॉलेज भी मंडला में शीघ्र खोला जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजातियों के बेहतर आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए पीएम जनमन योजना प्रारंभ की गई है। अब जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी का उत्पादन करने वाले कृषकों को अब प्रति किलो 10 रूपए अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे त्यौहारों को मनाने का समय और तरीका यह सिद्ध करता है कि इनका प्रकृति से गहरा संबंध है। मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होता है। उन्होंने बताया कि हमारे प्राचीन एवं परंपरागत खेलों के महत्व को स्थापित करने के लिए मकर संक्रांति के पर्व से एक सप्ताह तक संपूर्ण सप्ताह उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें पारंपरिक खेल जैसे- गिल्ली-डंडाखो-खोकबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समूचा राष्ट्र राममय हो गया। भगवान श्री राम ने अपने वनवास का समय आदिवासी बंधुओं के साथ व्यतीत किया। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का झाबुआ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि के अवसर पर आगमन हो रहा है।

                कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने उद्बोधन देते हुए बताया कि डॉ. मोहन यादव पूर्व सरकार में जब उच्च शिक्षा मंत्री थे तब उनके मंडला प्रवास के दौरान विद्यार्थियों ने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा महाविद्यालय परिसर में स्थापित करने की मांग की थीजिस पर डॉ. यादव ने कहा था कि शौर्य-वीरता और बलिदान की प्रतीक रानी दुर्गावती की प्रतिमा अवश्य स्थापित की जाएगी जिससे नई पीढ़ी को उनकी गौरव गाथाओं से प्रेरणा मिल सके। आज मंडला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परिसर में वीरांगना रानी की प्रतिमा का अनावरण कर अपने वादे को पूरा किया। पीएचई मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि उन्हें केबिनेट मंत्री बनाकर मंडला जिले का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों और पेंशनरों को आर्थिक सहायता देकर तथा 134 करोड़ की विकास कार्यों का लोकार्पण कर मंडला का मान बढ़ाया है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया।

 

कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरूआत

 

                इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम में कन्या पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बनने के उपरांत पहली बार मंडला पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लाड़ली बहनोंस्व सहायता समूह की महिलाओं तथा जनजातीय बंधुओं ने बैगानी पगड़ीवीरन माला से स्वागत किया तथा स्मृति स्वरूप जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली जीआई प्राप्त गोंडी पेंटिंग भेंट की। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मलबरी कोकून की माला पहनाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत किया तथा आजीविका मिशन अंतर्गत विभिन्न उत्पाद का गिफ्ट हेम्पर भेंट किया।