भारतीय स्टेट बैंक मुनाफा कमाने में सबसे आगे निकला

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन शायद ही कभी इतना अच्छा रहा हो। भारतीय स्टेट बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफे में 178 फीसदी का उछाल दर्ज किया है। यह अब एसबीआई को रिलायंस इंडस्ट्रीज से आगे भारत की सबसे अधिक लाभदायक कंपनी बनाता है। अन्य बैंकों ने भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर, उनका मुनाफा लगभग 35,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। वह केवल एक तिमाही में है। पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया। अब हर सरकारी बैंक मुनाफा कमा रहा है। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 178 प्रतिशत लाभ वृद्धि के साथ भारतीय स्टेट बैंक सबसे आगे है। इसके बाद 88 फीसदी के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, 75 फीसदी के साथ केनरा बैंक और 307 फीसदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 66,000 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया।