10 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती के प्रशिक्षण का समापन
अशोक नगर l भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी अशोकनगर में 7 जनवरी से 16 जनवरी तक चल रहे 10 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती का प्रशिक्षण का समापन किया गया । प्रशिक्षक श्री हृदय लाल तिवारी के मार्गदर्शन में 34 महिला, पुरुष को सब्जी नर्सरी प्रबंधन, प्राकृतिक खेती, सब्जी के किस्म के बारे में, जैविक खेती उत्पादन, प्राकृतिक कीट नियंत्रण, खेती के लिए केंचुआ खाद बनाना एवं उसका महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही मिट्टी परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया I प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर एल.डी.एम.श्री राजीव राय द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर श्री राजीव राय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया गया । सभी प्रशिक्षणार्थियों को पीएमजेजेबी रूपए 436 एवं पीएमएसबीवाय रूपए 20 का बीमा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों का करवाने हेतु सलाह दी गई । इस अवसर गुना से असाइनमेंट अधिकारी श्री हरेश श्रीवास्तव और सिद्धार्थ नंदा एवं आरसेटी के स्टाफजन उपस्थित रहे ।