सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से अपील

नर्मदापुरम l कल जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं l पीएम मोदी के आगमन को लेकर जहां भाजपा पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है वहीं आज सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिवकुमार चौबे ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पधारे l उन्होंने कहा है कि मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आज से नहीं बल्कि लगभग 40 वर्षों से उनके परिवारों से संबंध है l पार्टी की गरिमा और प्रतिष्ठा को हमेशा हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया है l आज पुनः उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वह भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में समय पर जंबूरी मैदान में पहुंच जावे, नर्मदापुरम जिले से भाजपा कार्यकर्ता अपेक्षा से अधिक आएंगे l सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी ,प्रकोष्ठों के विभिन्न पदाधिकारी और खास तौर पर मेरी बहनों मध्यप्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिनके लिए जो कुछ किया है निश्चित ही कल बहनों की ओर से उनकी उपस्थिति ही सकारात्मक उत्तर देगी l