भोपाल l सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें देश के प्रति समर्पण और सामाजिक सौहार्दृ की याद दिलाता है। इस दिन के ‍लिए अमर सेनानियों ने जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन अमर सेनानियों को याद करने और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए संकल्प लेने का दिन है। हम सब मिलकर देश और प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करेंगे।