कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना ने संजीवनी हॉस्पीटल, कृषि उपज मंडी व बडोखर पहुंचकर सभा के लिए स्थल का निरीक्षण किया
मुरैना /केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 02 फरवरी को मुरैना में संजीवनी हॉस्पिटल और कृषि उपज मंडी में कृषि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हो, इसके लिए प्रदेश के कृषि कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना ने बुधवार को सुबह कृषि उपज मंडी और बड़ोखर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री कंसाना ने कहा कि कार्यक्रम भव्यता के साथ पूर्ण हो, इसके लिए कृषि विभाग पूरी तैयारी करे,कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रहे ।इस दौरान गणमान्य नागरिक, मंडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री बृजेश जैन उपस्थित थे।