सतना /शासन द्वारा गेहूं उपार्जन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। खरीदी के अंतिम दिनों में किसी प्रकार की गड़बड़ी और अनियमितता नहीं हो इसके लिये अधिकारियों को अधिक से अधिक केंद्रों का निरीक्षण कर उपार्जन कार्य पर निगरानी बनाये रखने को कहा गया है। कलेक्टर मैहर रानी बाटड द्वारा समय-सीमा की बैठक में खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में मंगलवार को एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह ने गेहूं खरीदी केंद्रो का निरीक्षण कर उपार्जन कार्य की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने कर्णिका वेयरहाउस में उपार्जन कार्य का प्रक्रिया का अवलोकन किया। संबंधित समिति प्रबंधकों और परिवहनकर्ताओं को वर्तमान में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुये खुले में पड़े हुये गेहूं को अतिशीघ्र भंडारित करने के निर्देश दिये। बदलते मौसम के कारण उपार्जन के दौरान कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। पोर्टल पर फीड की जाने वाले जानकारियां समय पर अपडेट करायें, ताकि किसानों को भुगतान के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।