एसडीएम बनकर रौब झाड़ने वाली नकली एसडीएम गिरफ्तार

नयापुरा घाटी निवासी शैतान सिंह पिता गोपाल इवने ने कांटाफोड़ थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि 14 फरवरी की शाम करीब 5 बजे, जब वह अपनी दुकान पर था, तब एक महिला और धीरज राठौर नामक व्यक्ति कार से वहां पहुंचे। धीरज राठौर ने खुद को एसडीएम का सहयोगी बताते हुए दुकान पर जांच का नाटक किया और आरोप लगाया कि वह गाय का मांस बेचता है। शैतान सिंह ने बताया कि वह केवल मुर्गे का मांस बेचता है और उसका लाइसेंस भी मौजूद है। लाइसेंस दिखाने के बावजूद आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि उसे गाय का मांस बेचने के झूठे आरोप में फंसा देंगे। इसके बदले में 10,000 रुपये की मांग की गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 मार्च को आरोपी महिला और धीरज पिता जगदीश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने धारा 119(1), 351(3) BNS एवं 3(2)(va) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य संभावित मामलों की भी जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।