अनियमितता मिलने पर एश्वर्या कृषि केंद्र खकनार का गोडाउन सील
बुरहानपुर /-उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों, गोडाउन एवं फर्मो का निरीक्षण एवं स्टॉक जांच हेतु जिले में दलों का गठन किया गया है। निर्देशानुसार गठित दल द्वारा गत दिवस खकनार विकासखण्ड के उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान एश्वर्या कृषि केन्द्र खकनार एवं रूद्र कृषि केन्द्र खकनार का निरीक्षण करने पर एश्वर्या कृषि केन्द्र खकनार में अनियमितता मिलने पर गोडाउन को सील किया गया है। वहीं रूद्र कृषि केंद्र खकनार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, यूरिया उर्वरक प्रति बैग 267.50 रूपये, पोटाश उर्वरक 1625 रू., डीएपी 1350 रू, 12ः32ः16 की कीमत 1470 रू एवं एसएसपी 511 रू प्रति बैग कीमत है। जिले में रसायनिक खाद संबंधी समस्या व जानकारी के लिए कृषि विभाग कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-241753 से संपर्क किया जा सकता है।