पंचायत सचिव को किया निलंबित

विदिशा l जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने कुरवाई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर के सचिव नारायणसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत मदउखेड़ी के सचिव श्री अजबसिंह को सौंपा है। निलंबन अवधि में सचिव नारायणसिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत कुरवाई नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर के सचिव नारायणसिंह के द्वारा एसपीआर पोर्टल के पासवर्ड का कस्टोडियन कार्य हेतु अपना पासवर्ड अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अनाधिकृत रूप से छेड़खानी कर ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर के 39 व्यक्तियों को समग्र पोर्टल पर मृत कर दिया गया था जबकि उक्त सभी व्यक्ति जीवित हैं। कुरवाई जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा समुचित प्रकरण की जांच कर अवगत कराया गया है। तत्संबंध में सचिव नारायणसिंह को निलंबन कार्यवाही का शोकॉज नोटिस जारी किया गया था किंतु नियत तीन दिवस में सचिव नारायणसिंह के द्वारा कोई जबाव प्रस्तुत नहीं करने के परिपेक्ष्य में मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम की उल्लेखित बिन्दुओं का उल्लंघन कर पदीय दायित्वों के विरूद्ध कार्य करने के फलस्वरूप सचिव नारायण सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।