18 हजार 426 किसानों को दिये गए स्वाईल हैल्थ कार्ड
खरगोन l मिट्टी परीक्षण द्वारा मिट्टी में मौजूद मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की वास्तविक मात्रा ज्ञात करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से जांच के आधार पर फसलवार उर्वरको की अनुशंसा की जाती हैं। स्वाईल हैल्थ कार्ड की अनुशंसा के आधार पर किसान आवश्यक उर्वरकों की निर्धारित मात्रा का उपयोग करके अधिक फसल उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। जिससे संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करने से किसानों की लागत कम होकर किसानों की आय में वृद्धि होगी।
उप संचालक कृषि श्री मेहताब सिह सोलंकी ने बताया कि स्वाइल हैल्थ कार्ड के माध्यम से किसानों को 12 मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता की जानकारी दी जा रही है। जिससे किसानों द्वारा मिट्टी में कम पाये जाने पोषक तत्वों की पूर्ति कर अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में जिले में कुल 18426 किसानों के खेतो की मिट्टी नमूनो की जांच कर उन्हे स्वाइल हैल्थ कार्ड प्रदाय किये गये।
शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा किसानों का फसल उत्पादन बढाने एवं आय में वृद्धि करने हेतु विभागीय योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ दिया जा रहा है। साथ ही कृषकों को प्रशिक्षण, भ्रमण, कृषक संगोष्ठी, प्रचार-प्रसार इत्यादि के द्वारा कृषि की उन्नत एवं नवीन तकनीकियों की जानकारी भी समय-समय पर विभाग के मैदानी अमले तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सलाह दी जा रही है।