छोटी उम्र में बड़ा काम कर रहा नन्हा बच्चा शिवांश

बड़वानी / छोटा हो या युवा तरुणाई या फिर बुजुर्ग हर स्वयं सेवक शिवकुंज के आग़जनी से हुए नुकसान से झुलसे पेड़ पौधों को बचाने के लिए अपना अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। शिवकुंज में प्रतिदिन कार्य करने वाले स्वयंसेवक जिनके साथ उनके नन्हे मुन्ने बच्चे भी उन्हें देखकर कार्य करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। स्वयंसेवक रमेश यादव की पांचवी क्लास में पढ़ने वाली बेटी माही यादव शुरू से ही शिव कुंज में अपनी क्षमता अनुसार कार्य करती रही है उसी की तर्ज पर उसका नन्हा भाई शिवांश भी अब पिता के साथ शिव कुंज के क्षतिग्रस्त क्षेत्र में कार्य करता हुआ देखा जा सकता है। कलेक्टर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सुश्री गुंचा सनोबर के मार्गदर्शन में तथा एसडीएम बड़वानी श्री भूपेंद्र रावत के संयोजन में उपसंचालक कृषि श्री आर एल जमरा के साथ मिलकर शिवकुंज के स्वयंसेवक पुनः ड्रिप व्यवस्था का नवीनीकरण कर हर पौधे तक निरंतर पानी की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं। स्वयंसेवकों को उम्मीद है कि सारे पौधे फिर से लह लहाने लगेंगे । इस दौरान शिवकुंज के स्वयंसेवक श्री सचिन दुबे, श्री भेरूलाल यादव, श्री रमेश यादव, श्री प्रदीप किराडे, श्री अमित भावर उपस्थित थे।