आगरा l राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना ने जमकर बवाल मचा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई। पुलिस द्वारा लाठियां भांजी गईं, तो भगदड़ मच गई। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिसबल मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को खदेड़ा।