सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में सीधी जिले के किसानों के यहां वर्ष खरीफ 2024 में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन अन्तर्गत कृषक भैयालाल ग्राम छुही एवं भारत साहू ग्राम तिलवारी विकासखण्ड मझौली के यहां अरहर किस्म पूसा अरहर 16 पर आयोजित प्रदर्शनों का अवलोकन दिनांक 15.10.2024 को संजय कुमार श्रीवास्तव उप संचालक कृषि सीधी द्वारा किया गया। उनके साथ परसोत्तम बागरी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मझौली, बंटीलाल तकनीकी सहायक सीधी, राकेश बहादुर सिंह कृषि विस्तार अधिकारी मझौली, गौतम पाटीदार कृषि विस्तार अधिकारी मझौली, किशोर रावत कृषि विस्तार अधिकारी मझौली एवं स्थानीय कृषक उपस्थित रहे।

अवलोकन करते हुये मौके पर अरहर, धान की फसल स्वस्थ पाई गई। किसानों को अरहर फसल में पौध संरक्षण हेतु कली बनने पर क्लोरॅन्त्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एस.सी. (5मिली/10 लीटर)का छिड़काव करें। कली खिलने की शुरूआत में डेल्टामेथ्रिन 2.8 प्रतिशत ई.सी. (1मिली./लीटर) छिड़काव करें, फली छेदक कीट नियंत्रण हेतु क्लोरॅन्त्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एस.सी. (5मिली/10 लीटर )का छिड़काव करें।