सोनम रघुवंशी मामले में इन दो आरोपियों को मिली जमानत

इंदौर l सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने इसके लिए तीन सुपारी किलर आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को भी साथ मिलाया। हत्या के बाद सोनम इंदौर लौटी और लोकेंद तोमर के फ्लैट में रुके थे। यहीं पर फ्लैट मालिक लोकेन्द्र और गार्ड बलबीर की भूमिका सामने आई। राजा रघुवंशी हत्याकांड में फ्लैट मालिक लोकेन्द्र सिंह तोमर और गार्ड बलबीर अहिरवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ और जांच में बाधा डालने के आरोप थे। दोनों ने हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम को अपने फ्लैट में पनाह दी थी।