विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन प्रारंभ

सीधी l उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सीधी संजय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार रबी वर्ष 2025-26 विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य किया जाना है। भारत सरकार द्वारा औसत अच्छी गुणवत्ता के चना, मसूर एवं राई-सरसों का समर्थन मूल्य क्रमशः 5650 रूपये प्रति क्विटल, 6700 रूपये प्रति क्विटल तथा 5950 रूपये प्रति क्विटल घोषित किया गया है।
उपार्जन का कार्य राष्ट्रीय उपार्जन एजेन्सी नाफेड के द्वारा किया जाएगा। उपार्जन के लिए शासन द्वारा पंजीयन अवधि 10 मार्च 2025 तक प्रस्तावित है। पंजीयन के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जिले की सेवा सहकारी समितियों को, विपणन समितियों को एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों का निर्धारण किया गया है। उक्त सभी समितियां जिले में 31 पंजीयन केन्द्रों में गेहूँ उपार्जन के लिए पंजीयन का कार्य कर रही है। इन्हीं 31 पंजीयन केन्द्रों में गेहूँ के साथ-साथ चना, मसूर एवं राई-सरसों का पंजीयन भी किया जाना है। इन पंजीयन केन्द्रों के अलावा कृषक भाई ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, एम.पी. किसान एप के माध्यम से भी निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा एम.पी. ऑन लाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर भी शुल्क के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते है। उपसंचालक कृषि श्री संजय कुमार श्रीवास्तव ने कृषको से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं राई सरसों के उपार्जन हेतु निर्धारित तिथि के पूर्व अपना पंजीयन कराने की अपील की है।