07 दिवसीय कृषक अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बालाघाट। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मप्र राज्य मिलेट्स मिशन योजना अंतर्गत राज्य के बाहर कृषक अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसके अंतर्गत कृषि उप संचालक राजेश कुमार खोबरागड़े के मार्गदर्शन में जिले के कृषकों को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कृषक अध्ययन भ्रमण दल में कुल 60 किसानों ने भाग लिया है। कृषि उपसंचालक श्री खोबरागड़े ने बताया कि भ्रमण दल के साथ श्री विकास कुमार चौधरी कृषि विस्तार द्वारा किसानों को छत्तीसगढ़ राज्य के इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय रायपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर, कृषि महाविद्यालय कांकेर, मिलेट्स प्रसंस्करण इकाई कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर, कृषि महाविद्यालय जगदलपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र् दंतेवाड़ा का भ्रमण करेंगी। कृषक अध्ययन कार्यक्रम में किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों जैसे-कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा, रागी, सावा के उत्पादन के उन्नत तकनीकों का अध्ययन, मिलेट्स प्रोसेंसिंग यूनिट, मिलेट्स उत्पादन एवं अन्य फसलों का विभिन्न स्थानों में भ्रमण करते हुये संस्थाओं के कृषि वैज्ञानिक से तकनीकी जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री खोबरागड़े ने जानकारी दी है कि इस कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर कृषको को 09 मार्च तक विभिन्न संस्थाओं में भ्रमण कराया जाएगा।