सिवनी l कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में मंगलवार 27 फरवरी 2024 को कृषि विज्ञान सह श्री अन्न मेला का आयोजन शासकीय पॉलीटेक्टिक महाविद्यालय सिवनी के मैदान पर किया जा रहा है। मेले में कृषको को श्री अन्न फसलों जैसे कोदो कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा की खेती की तकनीक के संबंध में एवं इनसे बनने वाले खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के बारे में जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जावेगी। इसके साथ-साथ मेले में प्राकृतिक खेती के संबंध में उन्नत कृषि यंत्रों के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से कृषकों को तकनीकि मार्गदर्शन दिया जावेगा। उक्त मेले में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुपालन विभाग एवं अन्य सभी विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे। मेले में विशेष रूप से श्री अन्न फसलों के उत्पादों जैसे- कोदो, कुटकी के बिस्किट, कुकीज एवं प्राकृतिक खेती के उत्पादों के साथ छिन्दवाड़ा, मंडला के कृषक उत्पादक संगठन अपने उत्पादों के साथ उपस्थित रहेंगे। सिवनी के प्रगतिशील कृषकों द्वारा जीराशंकर चावल एवं प्राकृतिक खेती का उत्पादों को प्रदर्शन एवं विक्रय किया जावेगा। मेले में नरसिंहपुर जिले का विश्वविख्यात गुड एवं तुअर की दाल का प्रदर्शन एवं विक्रय कृषक उत्पादक संगठन द्वारा किया जावेगा। इसके साथ-साथ मेले में निजी बीज एवं कीटनाशक उर्वरक कम्पनियों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर कृषको को खरीफ सीजन हेतु फसलों की उन्नत किस्मों की जानकारी दी जावेगी। मेले में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जावेगी। जिले के सभी विकासखण्डों के कृषक एवं उत्पाद संगठनों उपस्थित रहेंगे। उक्त मेला केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सासंद डॉ. ढाललसिंह बिसेन , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मालती डहेरिया, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, बरघाट विधायक श्री कमल मर्मकोले, लखनादौन विधायक श्री योगेन्द्र सिंह एवं केवलारी विधायक श्री रजनीश सिंह एवं श्री आलोक दुबे, जिला भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा जिले के कृषक बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन होगा। उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ द्वारा अपील की गई है कि उक्त मेले में अधिक से अधिक संख्या में कृषक बन्धु एवं सिवनी के नागरिक उपस्थित होकर श्री अन्न फसलों के उत्पादों की जानकारी प्राप्त कर उत्पादों को क्रय करें।