शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने नगरीय एवं जनपद पंचायतवार पेयजल व्यवस्था को लेकर विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

कलेक्टर ने ग्राम सागड़िया में इलेक्ट्रीक कनेक्शन कटने एवं कार्य अधुरा होने से सम्बंधित फर्म मोहित बिल्डकॉन इन्दौर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। ग्राम तिलावद गोविंद में कनेक्शन पाईप 01 फिट नीचे करना है, बरनावद में सरपंच द्वारा डाली गई पाईप लाईन का सम्पवेल से जोड़नेग्राम मो.बड़ोदिया में नवीन नलकूप खनन एवं नलकूप के लिये विद्युत प्रदाय का समय बढ़ाने, मनरेगा के तहत स्वीकृत अपूर्ण कार्य को जल्द पूर्ण कराने तथा प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि जल संरक्षण के लिए आई.डब्ल्यू.एम.पी. समिति को सम्मिलित कर जल संरक्षण संरचनाओं का चिन्हाकन करना तथा पुराने स्ट्रेक्चर को पूर्ण करें, जिससे की पानी का संग्रहण किया जा सके। उन्होंने अमृत सरोवर अंतर्गत शासकीय तालाब/खेत को मछली पालन करने हेतु चिंहाकन कर एन.आर.एल. एम. समिति को दिये जाने के लिए निर्देशित किया। ग्राम पोलायखुर्द में नल-जल योजना के स्त्रोत में पानी कम हो जाने के कारण पेयजल आपूर्ती में आ रही समस्या का समाधान करने के लिए भी कहा।  

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री वीएस चौहान सहित जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारीलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री वीएस चौहानसहायक यंत्री एवं उपयंत्री तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री आदि उपस्थित थे।