बुरहानपुर । नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया कि जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद वे आसीरगढ़ के खेत में जांच के लिए पहुंचे, जिसको लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहां रात के समय खुदाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था। उसकी तस्दीक करने ही हम यहां पहुंचे थे। इसको लेकर यहां की स्थानीय टीम के साथ जब हमने जांच की तो देखा कि यहां खेत में लोग जगह-जगह गड्ढे खोद रहे हैं। जबकि इसको लेकर जिला कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि यहां कोई ऐसी गतिविधि न की जाए, जो नियम विरुद्ध हो। यदि यहां से किसी को कोई पुरातात्विक महत्व की चीज मिली है, तो उसे भी प्रशासन के सुपुर्द किया जाए। जिला प्रशासन के जांच दल में पहुंचे नेपानगर एसडीएम, तहसीलदार, निंबोला थाना प्रभारी ने उस खेत का निरीक्षण किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था, जिसके बाद अब जिला प्रशासन, पुलिस और पंचायत यहां निगरानी रखेगी और किसी के खुदाई करते मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।