राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सोयाबीन फसल प्रदर्शन का अवलोकन

शाजापुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री आरएल जामरे द्वारा आज विकासखण्ड मो. बडोदिया के ग्राम जमलाय में कृषक श्री सूरजसिंह/भंवरलाल के खेत पर विभागीय योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन के तहत सोयाबीन फसल प्रदर्शन की किस्म आर.व्ही.एस. 24 का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही ग्राम मटेवा में प्रगतिशील कृषक श्री दिनेश कल्मोदिया के यहाँ वैल्यु चैन पार्टनर के माध्यम से वितरित सोयाबीन फसल प्रदर्शन किस्म जे.एस. 20116 का अवलोकन भी किया गया।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि अवलोकन में पाया गया कि अभी सोयाबीन की फसल 10 से 12 दिवस की अवस्था में होकर पूर्णतः स्वस्थ है। आगामी 15 से 45 दिवस की अवधि के लिए कृषकों को सलाह दी है कि वे खरपतवार नियंत्रण का उचित प्रबंधन करें।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि सुश्री रानी चौधरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अमित यादव, कृषि विस्तार अधिकारी मो. बडोदिया श्री लखन भालसे एवं श्री घनश्याम राजपूत एवं संबंधित कृषक उपस्थित थे।