चर्चा में है सवालों से बचने का विधायक जी का नवाचार

भोपाल । विधायक संजय पाठक से विधानसभा परिसर में कुछ पत्रकारों ने सहारा डील को लेकर सवाल किया । संजय पाठक द्वारा दिए गए जवाबों पर सभी हैरान परेशान हैं l दरअसल सवाल कुछ और किया जा रहे हैं और विधायक जी जवाब कुछ और दिए जा रहे हैं l शायद सवालों से बचने की एक नई तकनीक विधायक जी ने ईजाद कर ली है शायद ऐसा पहली बार हुआ है ,विधायक जी के इस नवाचार की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है l विधायक जी के अजब - गजब जवाब देते हुए वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , सवाल सहारा की जमीन डील को लेकर पूछे जा रहे हैं और विधायक जी कह रहे हैं कि देश का कृषि विभाग और मध्य प्रदेश के कृषि विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर कई वर्षों तक पुरस्कार मिला हैं और हेमा मालिनी के डाँस की बात कर रहे हैं जो इनके दल की ही सांसद हैं। लेकिन जो सवाल उनसे पूछा गया उन्होने उसका जबाव नहीं दिया l दोबारा वही सवाल पूछे जाने पर वे नमस्ते करके चले गए..... विधायक जी का यह नवाचार आने वाले दिनों में कई राजनेताओं के काम आएगा जिनके पास मीडिया के सवालों के जवाब नहीं होंगे वे अब इस तरह से ही कुछ जवाब देकर मीडिया से पीछा छुड़ा कर चले जाएंगे l ( वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि Indiatv18 नहीं करता है )