छिंदवाड़ा । समाज में महिलाओं को सम्मान के साथ गरिमामय स्थान मिले इसका हम सभी को प्रयास हमेशा करना चाहिए यह बातें म.प्र.जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के माध्यम से सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा में आज रविवार को बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू की क्लास में जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्था बहुउद्देशीय शैक्षणिक विकास समिति के सहयोग से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल के बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ.अभिलाष पांडे ने कही।

        कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा एवं विशेष अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी डॉ.हेमंत छेकर, जापान के नागोमा यूनिवर्सिटी की प्राध्यापक डॉ.शावको तनाका, सिंगापुर के वैज्ञानिक डॉ.चंद्रशेखर देखमुख, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद श्री विनोद तिवारी, मुख्य वक्ता के रूप में खंड पंचायत अधिकारी श्रीमती दीपा पाटिल, यू.जी.सी.नेट, जी.ई.एफ.नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में कमर्सियल टैक्स अधिकारी सुश्री स्वाती चंदेलकर मंचासिन थे एवं मार्गदर्शन दिया।
        इस अवसर पर जन अभियान परिषद के परामर्शदाता सुश्री लता नागले, श्रीमती तृप्ति सिंह, श्री जय प्रकाश सूर्यवंशी, श्री आशीष साहू सहित बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था की महिला प्रतिनिधियों, शहर की समाजसेवी महिलाएं सहित गणमान्य जन उपस्थित थे। महिला दिवस पर 150 मातृ शक्तियों को अतिथियों के हस्ते सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बाल आयोग के सदस्य डॉ.अभिलाष पांडे ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद श्री विनोद तिवारी, सुश्री लता नागले, श्रीमती तृप्ति सिंह, निहाल कृष्ण मिश्रा, श्री जयप्रकाश, श्री आशीष को बाल संरक्षण की दिशा में अच्छे कार्य के लिए पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
       राज्य बाल आयोग के सदस्य श्री पांडे ने कहा कि आज आप लोगों के द्वारा महिला दिवस पर इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का सम्मान किया गया, मैं सभी को अपने आयोग की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी बाल संरक्षण की दिशा में अपना सक्रिय योगदान अवश्य दें। जापान की डॉ.शावको तनाका देशमुख ने कहा कि भारत देश इसलिए उन्नति की ओर अग्रसर है क्योंकि यहां के लोगों में सकारात्मकता एवं खुशहाली का स्तर बहुत ऊंचा है। सिंगापुर के डॉ.चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा के ग्रामीण अंचल में पला-बढ़ा और आज अपने देश का नाम विदेश में गौरवान्वित कर रहा हूं। ये मेरी मातृ भूमि का ही आशीर्वाद है। शासकीय पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.शर्मा ने सभी को विश्व महिला दिवस पर शुभकामनाएं प्रदान करते हुए नारी उत्थान के प्रयास में जन अभियान परिषद को अग्रणी बताया। डॉ.स्वाति चंदेलकर ने कहा कि आज भी महिलाएं उन्नति के शिखर पर पहुंची है, जिसका मुख्य कारण महिलाओं के अंदर आत्म विश्वास ही है। श्रीमती पाटिल ने कहा कि महिलाएं पूर्व से ही सशक्त थी, जिसका उदाहरण हमारे शक्ति का स्वरूप देवी-देवताओं में देखने को मिलता है। उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर जी के नारी उत्थान के लिए अग्रदूत की भूमिका निभाई है। इस अवसर पर लगभग 150 महिलाओं को सम्मानपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जन अभियान परिषद की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।