छिंदवाड़ा l जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत तिलहन फसल का रकबा बढ़ाने के लिये आज मिशन के अंतर्गत संचालित समूह पंक्ति प्रदर्शन में ग्राम खैरवाड़ा में सरसों का प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कृषक श्री राजेश बट्टी व श्री सोमलाल बट्टी के प्रक्षेत्र पर सरसों  की किस्म आर.एच-749 प्रदर्शन का अवलोकन किया गया जिसमें ग्राम के प्रगतिशील किसानों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.डी .सी. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में बताया  कि कृषकों को जिले में तिलहनी फसल द्वारा सरसों का रकबा बढ़ाने  के लिये सल्फर व एन.पी.के. उर्वरक के उचित प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । केंद्र के उद्यानिकी विषय से संबंधित वैज्ञानिक डॉ.आर.के.झाडे ने लहसुन व प्याज का उत्पादन बढ़ाने और उनका रख-रखाव करने के संबंध में किसानों के बीच संपूर्ण जानकारी साझा की । केंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉ.सरिता सिंह ने सरसों फसल में लगने वाले रोग, कीट, व्याधि आदि को नियंत्रित करने और अधिक उत्पादन के लिये सरसों की विभिन्न किस्मों से अवगत कराया । केंद्र के तकनीकी अधिकारी श्री सुंदरलाल अलावा ने कृषकों को सरसों फसल में प्राकृतिक खेती के घटक जैसे बीजामृत, जीवामृत, घन जीवामृत, आच्छादन और वापसा आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।