बैताल l मध्यप्रदेश शासन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण की मंशानुसार वर्ष 2024-25 के लिए एवं संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा बैतूल जिले के लिये लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक ने बताया कि वर्ष 2024-25 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत पुराने बगीचों का जीर्णोद्धार (संतरा) में सामान्य-150 हेक्टेयर, अनुसूचित जनजाति-150 हेक्टेयर, अनुसूचित जाति-50 हेक्टेयर एवं संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार (जायद मौसम) (लौकी, गिलकी, भिंडी, खीरा, करेला) में सामान्य-140 हेक्टेयर, अनुसूचित जनजाति-150 हेक्टेयर, अनुसूचित जाति-50 हेक्टेयर के लक्ष्य जिले को प्राप्त हुये है। योजनान्तर्गत जिले के कृषक वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in  के माध्यम से पंजीयन कर योजना में आवेदन कर सकते है। संचालनालय द्वारा लॉटरी में चयनित कृषक शासन के मार्गदर्शी निर्देश एवं प्रावधान अनुसार लाभ प्राप्त कर सकता है। आयुक्त उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण भोपाल ने योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर लक्ष्य पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया है।

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

       जिले के कृषकों को योजना में पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड,  खसरा खतौनी की नकल, बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिये जाति प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड के कार्यालय वरिष्ठ उ‌द्यान विकास अधिकारी एवं क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी तथा कार्यालय उप संचालक उद्यान बैतूल में कार्यालयीन समय में एवं दूरभाष 07141-234580, 9407329081 पर संपर्क किया जा सकता है।