एक ऐसी शादी जिसकी तस्वीर रही आकर्षण का केंद्र

बेंगलुरु दक्षिण से सांसद और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक की शास्त्रीय गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं l लेकिन उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं l शादी में शिवश्री स्कंदप्रसाद ने पारंपरिक कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी थी, जबकि तेजस्वी सूर्या सफेद और सुनहरे रंग की पोशाक में नजर आ रहे हैं विवाह के दौरान विभिन्न अवसरों पर दुल्हन ने लाल-भूरे रंग की साड़ी पहनी, जबकि तेजस्वी सूर्या ने ऑफ-व्हाइट पोशाक पहनी l राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शिवश्री स्कंदप्रसाद की भक्ति गायन की सराहना की थी l पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर उनका कन्नड़ में गाया हुआ श्रीराम भजन साझा करते हुए लिखा था कि यह भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संजोने का अद्भुत प्रयास है.शिवश्री के इंस्टाग्राम पर 1.13 लाख और यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और वो 'पोन्नियिन सेल्वन' फिल्म के गानों से मशहूर हैं l