भोपाल l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने 78वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्रीमती उइके ने अपने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस अमर शहीदों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पावन पर्व है। उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन है। सभी नागरिक इस स्वतंत्रता के मूल्य को समझते हुए एकजुट होकर राष्ट्र और प्रदेश के विकास का संकल्प लें।

इस पावन पर्व पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के माध्यम से सभी को अपने राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर एवं संस्थान पर फहराने का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह अभियान हम सभी को अपने देश के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को और सुदृढ़ करेगा।