मंडला  l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने गुरूवार को इंडोर स्टेडियम परिसर मंडला में 10 लाख रूपए की लागत से नवीन रोलर स्केटिंग रिंक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री सीके वर्मा, एसडीएम नैनपुर श्री अविनाश ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।