भोपाल संभागायुक्त श्री माल सिंह भयड़िया ने शुक्रवार को विदिशा जिले में जारी उपार्जन संबंधी कार्यो का निरीक्षण किया। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खामखेडा में संचालित किए जा रहे गेंहू उपार्जन केन्द्र न्यू यश वेयर हाउस खामखेडा में निरीक्षण के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में चालू वर्ष की सील लगा नही होना पाए जाने पर आयुक्त ने केन्द्र प्रभारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।

            संभागायुक्त श्री भयड़िया के द्वारा दिए गए निर्देशो के परिपालन में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खामखेडा के सहायक समिति प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश समिति प्रशासक श्री एसएस भदौरिया के द्वारा जारी किया गया है निलंबन अवधि में श्री बघेल का मुख्यालय संस्था कार्यालय नियत करते हुए नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।