भोपाल l मध्य प्रदेश की राजनीति में  टमाटर की एंट्री हो चुकी है। टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अब टमाटर 120 और दूसरी सब्जियां 60 से ₹100 किलो के बीच बिक रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस से सियासी मुद्दा बना रही हैl भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर महिला कांग्रेस ने गले में टमाटर की माला डालकर प्रदर्शन किया। भारी बारिश से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लगभग सब्जियां 100 रूपये प्रति किलो चल रही है, जिसमें टमाटर, अदरक, धनिया के भाव में भारी उछाल आया है, जिसके बाद अब विपक्ष को मौक़ा मिला गया है।