कृषि मंडियो की प्रयोगशाला में तैनात संविदा कर्मचारियों के चेहरे खिले

भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि विभाग के कृषि उपज मंडियों में तैनात संविदा कर्मचारियों के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने नई सौगात दी है। वैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों के लिए जो घोषणाएं की थी।
प्रदेश की 26 कृषि उपज मंडियों में तैनात संविदा कर्मचारियों को कृषि मंत्री पटेल के आदेश पर 46 संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों की समीक्षता का निर्धारण किया गया है। जिससे उनके पारिश्रमिक में वृद्धि की गई है । प्रदेश की 26 कृषि उपज मंडियों में 22 प्रयोगशाला प्रभारी मृदा विशेषज्ञ 22, जिनकी शैक्षणिक योग्यता एमएससी कृषि(मृदा) से शस्य विज्ञान, प्रयोगशाला (लैब) टेक्नीशियन 19, वाहन चालक मंडी बोर्ड 3, वाहन चालक चलित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला 02 संविदा कर्मचारी पदस्थ है।