ग्वालियर। कभी साधू संतों को साथ लेकर का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का खुलेआम समर्थन कर चुनाव प्रचार तक करने वाले, लोकसभा में उनकी जीत के लिए किंव्टल भर मिर्ची से हवन करने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने भले ही अब राजनीति से दूरी बना ली हो लेकिन  पहले कांग्रेस  समाजवादी पार्टी और बदलते वक्त के साथ उनकी तस्वीरें भाजपा के बड़े नेताओं के साथ भी ज्यादा दिखाई पड़ती है... उन्होंने ग्वालियर में कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धर्म विरोधी हैं। जब मैं परेशानी में था तो राजा साहब ने साथ नहीं दिया। मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। अब मैं कभी भी राजनीति नहीं करूंगा।मिर्ची बाबा 14 से 21 अप्रैल तक होने जा रहे लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर पहुंचे हैं। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए कहा कि मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन ये मेरे नहीं हुए, ये लोग धर्म विरोधी हैं।