दक्षिण पूर्व एशिया में टीबी संक्रमण पहले की तुलना में अधिक जानलेवा हुआ है। साल 2015 की तुलना में 2021 में टीबी से मरने वालों की संख्या में 8.60 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके अलावा हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह और पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियों से 30 से 70 साल के लोगों में मृत्युदर 21.6% दर्ज की है।