जब पूर्व सीएम ने सीएम को बताया तीस मार खां

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी दुष्प्रवृत्ति हम पर हावी हो रही है तो उसको होलिका स्थल पर ही दहन करने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि होली गायन और वादन का पर्व है। यह एक दूसरे के साथ अपने मतभेदों को समाप्त करने का आयोजन है। महापर्व होली का एक ही संदेश- 'सत्यमेव जयते'। यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को "तीस मार खां" करार दिया। यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं क्योंकि उन्हें तीस की संख्या पसंद है। मरने वालों की संख्या 30 थी, आर्थिक गतिविधि 30 करोड़ रुपये की थी। हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई भी हमें तीस मार खां का हिसाब नहीं दे सकता। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राज्य के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन होली के त्यौहार और शुक्रवार की नमाज़ के चलते "संवेदनशील" इलाकों में स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढक रहा है। होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह रंगों का त्योहार है जो खुशियां लेकर आता है। हम आशा करते हैं कि हमारे देश की गंगा-यमुना परंपरा फलती-फूलती रहे और लोग भाईचारे के साथ रहें, जैसा कि वे कई वर्षों से रहते आए हैं।