ईरान l मैं तुम्हें मारने में एक पल भी नहीं हिचकिचाऊंगा डोनाल्ड ट्रंप। ये धमकी ईरान के मंत्री मोजतबा जरेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे सीधे लफ्जों में चेतावनी दी है और यहां तक कह दिया है कि मैं तुम्हारी हत्या करने में जरा भी नहीं हिचकिचाऊंगा। अब ईरान के मंत्री के इस बयान के बाद दुनिया का सियासी पारा हाई हो गया है। लंबे अरसे से ईरान और अमेरिका के बीच दुश्मनी देखने को मिली है। ट्रंप की तरफ से भी लगातार ईरान को धमकी दी जाती रही है। अभी दो दिन पहले उन्होंने ये भी कह दिया था कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो ईरान को नेस्तोनाबूद कर दिया जाए। ईरान का वजूद मिटा दिया जाएगा। ट्रंप के इसी बयान के बाद अब ईरान से जवाब आया।