विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित है उत्तराखंड का तुंगनाथ मंदिर

तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। तुंगनाथ मंदिर का निर्माण पांडवों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया था। यह मंदिर भारतीय वास्तुकला शैली में बनाया गया है। यहीं भगवान शिव को पार्वती ने पति के रूप में पाने के लिए तपस्या की थी। ऐसी मान्यता है कि रावण का अंत करने के बाद भगवान श्रीराम ने इसी स्थान पर तपस्या की थी। क्योंकि रावण ब्राह्मण था, जिस कारण श्रीराम पर बह्महत्या का दोष लगा था। इस दोष से मुक्ति पाने के लिए श्रीराम ने तपस्या की थी। यह मंदिर समुद्र तल से करीब 3,680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस मंदिर की सुंदरता खास है।