मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके ने माताजी टेकरी पहुंचकर की मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना

देवास l प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके ने माताजी की टेकरी पहुंचकर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश एवं देवास जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री श्रीमती उईके माताजी के दर्शन करने के दौरान भाव-विभोर हो गई। उन्होंने मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा के प्राकृटय की जानकारी ली। इस दौरान श्री रायसिंह सेंधव, तहसीलदार सहित अन्य संबंधितगण अधिकारी उपस्थित थे।