नरसिंहपुर l कैबिनेट मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को ली। बैठक में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनीविधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेलश्री महेन्द्र नागेशकलेक्टर सुश्री ऋजु बाफ़नापुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमारश्री अभिलाष मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

      बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सहित जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पात्र  वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है।

      बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र शासन कि यह सर्वोच्च प्राथमिकता है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। इस यात्रा में जिन मुख्य योजनाओं को शामिल किया गया हैउन पर विशेष फोकस किया जाये।

      कलेक्टर सुश्री बाफ़ना ने बताया कि संकल्प यात्रा प्रत्येक दिन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की 6 जनपद पंचायतों की दो ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजनाप्राकृतिक खेती करने वाले कृषककिसान क्रेडिट कार्डकिसान सम्मान निधिआयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है।

      कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल- जल योजना के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया है। पाइप लाइन बिछाने के उपरांत खोदी गई सड़कों का पुनः रीस्टोरेशन पूर्व की भाँति ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की योजनाएं पूर्ण होने के उपरांत ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जाना है। हैंडओवर करने से पूर्व पीएचई विभाग के अधिकारी इनका वेरिफ़िकेशन करवायें। ईई पीएचई ने बताया कि ढीलवार में एक माह के भीतर के नल- जल योजना का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

      कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से फ़ेज़ 3 अंतर्गत प्रगतिरत मार्गों के निर्माण कार्य का परीक्षण भी करवाया जाए। इसके अलावा नगरीय निकायों में भी कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य किया गया है। इनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही इनकी जाँच भी की जाए।

      पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार का धार्मिक स्थलों से तेज आवाज के बजाने वाले लाउडस्पीकर हटाने के आदेश के बाद सभी धार्मिक गुरुओं की पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा समन्वय बनाकर 78 धार्मिक स्थलों पर नियमानुसार लाउडस्पीकर की संख्या कम की गई एवं आदेश का सम्मान करते हुए अनेक धर्मस्थलों पर स्वेच्छा से 158 लाउडस्पीकर पूर्णतः हटाए गये।

      जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर संयुक्त रूप से ठोस कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस एवं आबकारी विभाग को दिये।

      सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने जानकारी देते हूए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले माह ग्रामीण क्षेत्रों में 400 से अधिक आवास पूर्ण कराए गए हैं। अमृत सरोवर अंतर्गत जल संरचनाओं में मछली पालन का कार्य स्वसहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है।यह उनके आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम साबित हो रहा है।

      बैठक में एसई एमपीईबी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों द्वारा बिजली की समस्या की शिकायत की जानकारी देने पर शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। ज़िले में दो सब स्टेशन बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। उप संचालक कृषि ने बताया कि ज़िले में खाद्य एवं उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त है। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह एवं राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने निर्देश दिए कि प्राइवेट वेंडर द्वारा खाद का विक्रय उचित मूल्य पर ही किया जाए। इसके लिए कृषि विभाग के अमले को अलर्ट कर इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाये।