जनपद पंचायत परासिया के सभागार में एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम की अध्यक्षता में आज बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम श्री निगम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रबी वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 से बढ़ाकर 21 मार्च 2025 कर दी गई है एवं गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। गेहूं उपार्जन का कार्य 15 मार्च 2025 से प्रारंभ हो चुका है एवं चना, मसूर व सरसों फसल के उपार्जन का कार्य 25 मार्च 2025 से प्रारंभ किया जाएगा ।

          इस संदर्भ में एसडीएम परासिया श्री निगम के द्वारा राजस्व, कृषि एवं सहकारिता विभाग को संयुक्त रूप से निर्देशित किया कि इस अवधि के दौरान अधिक से अधिक किसानों को पंजीयन करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित करें एवं सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों के किसानों को अधिक से अधिक पंजीयन करने के लिए प्रेरित करने की अपील करें एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाई जाए । किसान पंजीयन के लिये प्रत्येक सेवा सहकारी समितियों में, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं के मोबाइल से अपना पंजीयन करवा सकते हैं एवं उपार्जन कार्य के लिए निर्धारित की गई सेवा सहकारी समितियों में एफएक्यू की गाइडलाइन के अनुसार उपार्जन का कार्य किया जाए। साथ ही सभी संबंधित उपार्जन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था जैसे उपार्जन एफएक्यू गाइडलाइन का बैनर, तोल कांटा की व्यवस्था, फसल छन्ना की व्यवस्था, बार दाने की व्यवस्था, कंप्यूटर प्रिंटर की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सभी समिति प्रबंधकों, सर्वेयर एवं नोडल व सहायक अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में तहसीलदार परासिया/उमरेठ,  नायब तहसीलदार उमरेठ, अनुविभागी कृषि अधिकारी परासिया, फूड इंस्पेक्टर, बैंक प्रबंधक, सहकारिता इंस्पेक्टर, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।