युवा शिक्षित बेरोजगारों के लिए उद्योग स्थापित करने उद्यानिकी विभाग की योजना

सीहोर जिले के युवा शिक्षित बेरोजगारो के लिए राज्य शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने युवा को रोजगार स्थापित करने के उददेश से एक अभिनाव योजना प्ररंभ की है। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए वाहन के चारों ओर योजना की पूर्ण जानकारी फलेक्स प्रचार सामग्री एंव अन्य माध्यम सहित प्रचार रथ तैयार कर पूरे जिले में भ्रमण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उद्यानिकी अधिकारी को प्रचार रथ के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं तक योजना की जानकारी पंहुचाने के निर्देश दिये। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजकुमार सगर ने बताया की जिले के युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश से विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के युवा बेरोगारों को छोटे एवं मंझोले उद्योग स्थिपित कर अपना व्यापार कर सकते है। योजना के तहत प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान शर्तो के तहत दिया जाएगा। योजना की पात्रता निजी सूक्ष्म उद्यमियों के लिए आवेदक की योग्यता 8 वीं पास एवं आयु 18 वर्ष से अधिक हो, नया उद्योग स्थापित करने के लिए एवं पूर्व से स्थापित सूक्षम खाद्य यूनिटों के उन्नयन के लिए सहायत, आवेदक के पास स्वंय का भू- स्वामित्व अधिकारी होना चाहिए, एक परिवार से एक ही व्यक्ति को लाभा प्राप्त होगा, यूनिट की लरगत का तथा अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान की पात्राता होगी, किन-किन यूनिट पर अनुदान की पात्रता होगी अनाज उद्योग के तहत चावल मील, आटा मिल, दाल मिल, आटा चक्की, पोहा मील, प्लवराईज मील, गीला मसाला इत्यादि, इसी प्रकार मसाला उद्योग के तहत हल्दी, धनिया, मिर्ची पाउडर, अदरक, सोंठ, ड्राय प्याज, लहसुन पेस्ट,अचार, मसाला चक्की, इसी श्रृंखला में फल उद्योग मेंअमरुद जेली, जैम जूस, अचार उद्योग, सब्जी उद्योग के तहत टमाटर, केचप, चटनी, सॉस, ड्राय टोमेटो, एवं पाउडर, आलू चिप्स, तेल संबंधित उद्योग सरसों, नारियल, मूंगफली, सोयाबीन का तेल, अन्य उद्योगों के तहत पापड़, पास्ता, नमकीन, कुरकुरे, टेस्टी, साबूदाना, बड़ी उद्योग के तहत गुड, तेल मिल, पेठा, गजक, मिल्क प्लांट, पनीर उद्योग, सोयाबीन का पनीर घी उद्योग सहित अन्य उद्योग भी है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तेजों में बेरोजगार युवकों को आवेदन के लिए आवश्यक दस्तेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट, कोटेशन मशीनरी,इनकम टैक्स रिटर्न 3 साल का, यूनिट जगह के दस्तावेज में रजिस्ट्री की छाया, डायवर्सन की कॉपी, ऑनलाइन आवेदन की रसीद, यूनिट का प्रमाणीकरण नक्शा, बैंक पास बुक की छाया प्रति, बिजली के बिल, यदि पूर्ण उद्योग है तो ऑडिट बैलेंस शीट, यदि पूर्व में कोई लोन है तो स्टेटमेंट की कापी, संस्था का पंजीयन, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, यूनिट की जगह का फोटो एवं योजना का लाभ प्रप्त करने के लिए प्रत्येक विकासखंड स्तर पर सीहोर में जीएस वर्मा 9131282802, इछावर में सुनील रघुवंशी808557039, आष्टा में संजय सिंह 7000078124, भेरूंडा में बी.के.वारिवा 7097648742 और बुधनी में पूजा मुरलीधर 9424805995 पर सम्पर्क और जिला स्तर पर सहायक संचालक उद्योग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।