नरसिंहपुर l परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह विधानसभा गाडरवारा के जनपद शिक्षा केंद्र साईखेड़ा द्वारा आयोजित ग्राम बंधा में शासकीय संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए। इसके पश्चात ग्राम पीपरपानी में शासकीय माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण किया और यहां अध्ययनरत छात्र- छात्राओं से संवाद किया।यहाँ उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा और शिक्षा के महत्व को समझाया।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। प्रधानमंत्री किसी भी कार्य को प्रभावित नहीं होने देते। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बड़े से बड़े निर्णय लेने की क्षमता है। अयोध्या में रामलला की स्थापना सपना थीजिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरा किया।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आम आदमी के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में राज्य शासन की विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूल आने- जाने के लिए नि:शुल्क साईकिलदिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंगकान की मशीनट्रायसिकल आदि वितरित किये गये हैं। सरकार की मंशा है कि हर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले।

      कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक और अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधिहितग्राही और नागरिक मौजूद थे।