उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर प्राप्त कर रहे है अच्छी आमदनी
देवास जिले के विकासखण्ड बागली के ग्राम मुकुंदगढ़ के किसान श्री अजय कुमार पिता दुर्गविजय शर्मा पहले सामान्य तरीकें से उद्यानिकी फसलों की खेती करते थे। किसान श्री अजय बताते है कि पहले वे खेती में रासायनिक खाद का उपयोग करते थे, फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी फसलों में जैविक खाद के उपयोग एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।
किसान श्री अजय ने वर्मी कम्पोस्ट की एक यूनिट उद्यानिकी विभाग के माध्यम से स्थापित की, जिससे जैविक खेती की शुरूआत की गई तथा स्वयं के व्यय से अन्य वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना कर उद्यानिकी फसलों की खेती की। किसान श्री अजय ने फलों के बगीचों में भी जैविक खेती का उपयोग कर वर्तमान में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर अच्छी आमदनी प्राप्त की जा रही है।
किसान श्री अजय कहते है कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिससे उद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर पा रहा हूं। किसान हितैषी योजनाऐं चलाने के लिए किसान श्री अजय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।