रतलाम l जनहित में सूचित किया गया है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी खाताधारक भूमि स्वामी, भूखंड धारक, मकान मालिक जिनका नाम खसरा अभिलेख में दर्ज है उनको अपने भूखंड एवं कृषि भूमि को समग्र आईडी तथा आधार कार्ड से ई केवाईसी करना अत्यंत आवश्यक है।अपनी भूमि को गड़बड़ियों से सुरक्षित रखने हेतु भूखंड, मकान, दुकान, कृषि भूमि को सुरक्षित रखने हेतु नजदीकी सीएससी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर कृषि भूमि, भूखंड, मकान की केवाईसी अवश्य करवाए। प्रभारी अधिकारी भूअभिलेख ने बताया कि भूमि के खसरे को समग्र से लिंक करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएंगे समग्र होम पेज पर ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें ’ पर जाना है वहां पर ‘ई केवाईसी और भूमि लिंक करें’ पर क्लिक करना है।ई केवाईसी हेतु अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खसरा नकल साथ में ले जावे और नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर जाकर अति शीघ्र ई केवाईसी करवाये, शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।