दतिया कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला दतिया ,सहायक आयुक्त सहकारिता ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दतिया, वरिष्ठ कृषि विकास संेवढ़ा, वरिष्ठ कृृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड भांडेर एवं पुलिस बल थाना सरसई की उपस्थिति में अवैध डीएपी के ग्राम सरसई में रखे होने  की सूचना के आधार पर पूरी टीम द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2024की मध्यरात्रि में दबिश देकर डीएपी उर्वरक को मय टेªेक्टर ट्रॉली पकडा गया। जिसमें टेªक्टर मालिक श्री कल्याण सिंह यादव टेªक्टर क्रमांक-एमपी 32एए7432 द्वारा बताया गया कि उक्त उर्वरक मैसर्स प्रगति बीज भण्डार प्रो मोनू शर्मा ग्राम सरसई का हैं। मोनू शर्मा से उनके मोबाइल नं. 9993133820 पर संपर्क कर मय दस्तावेज आने हेतु सूचित किया परन्तु वे उपस्थित नहीं हुए न ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। ऐसी स्थिति में कृषि विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए उक्त डीएपी उर्वरक को थाना परिसर सरसई में 01 दिसंबर को देर रात्रि में रखबाया गया। कलेक्टर श्री माकिन के निर्देशानुसार विक्रेता के विरूद्ध आज 02 दिसंबर 2024 को थाना सरसई में एफआईआर दर्ज कराते हुए विभाग द्वारा बडी कार्यवाही की गई है। आगामी समय में भी उर्वरक के अवैध भण्डारण/वितरण करने पर इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।