सभी भण्डारण केन्द्रों पर 02 पी०ओ०एस० मशीन चालू कर 02 काउन्टरों के माध्यम से किया जायेगा उर्वरक वितरण

गुना l कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार रबी सीजन 2024-25 में विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों से कृषकों को उर्वरक का वितरण सुचारू रूप से करने के संबंध में गुना जिले के विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों पर कम से कम 02 पी०ओ०एस० मशीन चालू कराकर 02 काउन्टरों के माध्यम से उर्वरकों की उपलब्धता के आधार पर नियमानुसार उर्वरक का वितरण किया जायेगा।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी भण्डारण केन्द्र प्रभारी अपने-अपने भण्डारण केन्द्रों पर कृषको की भीड एवं उर्वरक की उपलब्धता अनुसार 02 पी०ओ०एस० मशीन चालू कर 02 काउन्टरों के माध्यम से उर्वरक का विक्रय किया जाना सुनिश्चित करेंगे।