झाबुआ। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन एस रावत और जिला विपणन अधिकारी सुश्री अमिता मोरे ने बताया कि जिले में रबी मौसम 2024-25 अंतर्गत अद्यतन स्थिति में उर्वरको का कुल 36447 मैट्रिक टन का भण्डारण हो कर 33955 मैट्रिक टन का वितरण हो चुका है। जिले मे सहकारी एवं निजी क्षेत्र मे अद्यतन स्थिति में यूरिया का कुल 24466 मैट्रिक टन भण्डारण हुआ है जिसमे से 23134 मैट्रिक टन वितरण उपरांत 1332 मैट्रिक टन वितरण हेतु शेष है वितरण कार्य सुचारू रूप से संचालित है। 

      वर्ष 2023- 24 में रबी फसल मौसम में कुल उर्वरक 37500 मैट्रिक टन भंडारण एवं वितरण 34324 मैट्रिक टन का किया गया था। जिसमें से वर्ष 2023- 24 में यूरिया 26850 मैट्रिक टन भंडारण एवं वितरण 26312 मैट्रिक टन किया गया था। 

      वर्तमान अद्यतन स्थिति में डबल लॉक केन्द्रो पर 25 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है एवं सहकारी समिति 734 मैट्रिक टन जिसे कृषक अपनी सुविधानुसार नगद मे डबल लॉक केंद्र, मार्केटिंग समिति से क्रय सकते है। रबी मौसम की फसलों की अवधि भी लगभग दो से ढाई महिने पूर्ण हो चुकी है एवं अद्यतन स्थिति में परिपक्वता की और है। आगामी समय हेतु 01 रैक यूरिया की मांग की जाकर शीघ्र ही उपलब्ध यूरिया रिस्टोर किया जाएगा।

     जिले मे उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है एवं किसान बन्धु हेतु वितरण कार्य सुचारू रूप से डबल लॉक केंद्र , मार्केटिंग समिति एवं सहकारी समिति द्वारा किया जा रहा है।